पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के चांदी पंचायत अंतर्गत चांदी पंचायत के चांदी कठवा गांव में सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे से बूढ़ी माता पूजा के दौरान कलश यात्रा निकाली गयी।जिस में गांव की दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया।कलश यात्रा चांदी कठुआ गांव से निकल कर रानीपतरा रेलवे स्टेशन ,आगाटोला होते हुए पुनः पूजा स्थल पहुँचा।