सूची विद्युत उपकेंद्र पर खौसनहा गांव के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, विद्युत समस्या से परेशान ग्रामीण। 9:9:2025 को 2:00 दोपहर खौसनहा गांव के ग्रामीणों ने खराब विद्युत व्यवस्था को लेकर जमकर किया सूची विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन। ग्रामीणों ने बताया 3 माह से विद्युत की समस्या से परेशान हैं। कई बार शिकायत भी की गई। विद्युत विभाग के लोग अनदेखी कर रहे हैं।