सिराली :- 11 मार्च 5 बजे तहसील के ग्राम पटालदा के किसान लक्ष्मण के लिए बहुत बड़ी सौगात और जीवन रक्षक बन कर आई विधायक अभिजीत शाह द्वारा दी गई मिनी फायर बिर्गेड मिनी फायर ब्रिगेड एक अनोखी पहल है यह 50 से 60 फीट दूर तक पानी फेक सकती है और ऊंचाई मे 3 मंजिला मकान तक की आग बुझा सकती है।