बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का शनिवार को मधुबनी जिला के पंडौल प्रखंड स्थित श्रीपुर हाटी में कार्यक्रम होने वाला है। शनिवार दिन के12:45में बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री सह मधुबनी विधायक समीर महासेठ श्रीपुर हाटी स्थित बने हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया है। मौके पर भारी संख्या में मधुबनी पुलिस बल भी उपस्थित दिखे। आम लोगो भी थे।