हरिद्वार के भूपतवाला में पीएसी की गाड़ी में एक विशालकाय अजगर घुसने से अफरा तफरी मच गई। गाड़ी में बैठे पीएसी के जवानों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वनकर्मी भोला अपनी टीम के साथ भूपतवाला पहुंचा। गाड़ी में सीट के नीचे छिपे अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया। रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया