महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर लाला के टोला में शादी के नौ साल बाद एक महिला की संदिग्ध स्थिति में शनिवार को मौत हो गई। वहीं महिला की मौत के बाद मायके के लोगों ने ससुराल के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है। वहीं पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।