थाना क्षेत्र नादौन के अन्तर्गत पन्साई गांव निवासी एक महिला की गल्ती से कोई जहरीली दवाई खा लेने से मौत हो गई। मृत्तका 50 वर्ष महिला गत पांच वर्ष से बीमार चल रही थी जिसके कारण वह मानसिक तौर पर परेशान रहती थी। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे नादौन अस्पताल ले आए जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हमीरपुर रैफर कर दिया गया परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।