देश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार में चैत्र नवरात्र मेले के सातवें दिन सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ माता के पवित्र दर्शन करने के लिए उमड़ी रही। मंदिर अधिकारी अजय मंडयाल ने बताया कि प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तमाम इंतजाम पुख्ता किए गए हैं।