जिले के सभी इलाकों में पिछले तीन दिन से लगातार जारी बारिश के कारण भारी नुक्सान हुआ है। उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि गत दो दिनों के दौरान ही सरकारी और निजी संपत्ति को लगभग 20 करोड़ रुपये की क्षति पहुंची है। इसके साथ ही मॉनसून सीजन के दौरान अभी तक हुए कुल नुक्सान का आंकड़ा 164 करोड़ को भी पार कर गया है।