कोतवाली थाना से आज जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार साल्हेवार पारा निवासी मोहम्मद सरफराज अपने मित्र के साथ 24 अगस्त की रात खाना खाकर तालाब की ओर जा रहा था। इस दौरान आरोपी हर्ष उर्फ छोटू अंगारे ने उसे रोक कर गाली-गलौज किया। वही जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास रखे कैंची नुमा धारदार वस्तु से उसके ऊपर हमला कर दिया।