खंडवा | मेडिकल कॉलेज सह-जिला अस्पताल में 9 महीने की बालिका के गले से ईएनटी विभाग के डॉक्टर्स ने चाबी का गुच्छा निकाला। बालिका ऑपरेशन के बाद स्वस्थ है। सुरगांव बंजारी की 9 महीने की बच्ची अंकिता पिता रितेश) के गले में चाबी की गुच्छी फंसने से हड़कंप मच गया। जानकारी शुक्रवार सुबह 9 बजे के लगभग मिली है।