केशकाल घाट में रविवार की सुबह करीब 9 बजे बड़ी दुर्घटना टल गई है। एक सप्ताह से पहले सीज हुई ट्रक को टोचन कर घाट से हटाया जा रहा था तभी अचानक टोचन रस्सी टूटने से वह ट्रक पीछे की ओर डूलते हुए डिवाइडर से टकराकर लट रही है। ट्रक का आधा हिस्सा खाई कि ओर झूल रहा है। ट्रक घाट क्रमांक 9 से सीधा सातवें पर गिरने वाला था।लटके रहे ट्रक को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।