नर्वल तहसील के गांव तुसौरा की रिया और प्रिया त्रिवेदी को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार 3 बजे डीएम न्याय दिलाते हुए उन्हें उनकी हक की जमीन दिलाई है। जिलाधिकारी की इस पहल से न केवल दोनों बहनों को पैतृक जमीन पर अधिकार मिला, बल्कि आजीविका और शिक्षा का सहारा भी प्राप्त हुआ। 25 अगस्त को दोनों बहने डीएम कार्यालय में पहुंची थी