छोटी अलीगंज निवासी हबुल सिंह उम्र करीब 48 वर्ष ने रस्सी से झूल कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। सोमवार समय करीब 5.30 बजे बेटा कौशिक सिंह अपने घर के ऊपर कमरे में पहुंचा तो देखा कि पिता हाबुल सिंह रस्सी से झूलकर फांसी लगा लिया है। आनन फानन में परिवार के लोगों ने मृतक को नीचे उतरा और सोना जोड़ी सदर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उक्त मृतक हाबूल सिंह को मृत घोषित।