सुल्तानपुर के गभड़िया में एडवोकेट मरहूम अंजुम जाफरी के इमामबाड़े से सोमवार रात 11 बजे विशेष जुलूस निकला। यह जुलूस जनाबे जैनब के बेटों औनो-मोहम्मद की याद में आयोजित किया गया।मौलाना मुशीर अब्बास खां ने मजलिस में कहा कि कर्बला की घटना से समाज को संदेश मिलता है। उन्होंने बताया कि औनो-मोहम्मद, इमाम हुसैन के भांजे थे। दोनों ने अपने मामू का सम्मान बेटों की तरह किया