कोठियां निवासी देवी सिंह ने एसपी ऑफिस में एसपी को आवेदन देते हुए बताया कि उसके बेटे के साथ गाँव के दो लोगो ने मारपिट की थी जिसका चालान पुलिस न्यायालय में पेश नही कर रही जिसके लिए वह 7 महीने से भटक रहा हैं।और थाने में उसकी सुनवाई नही हो रही इस लिए उसने एसपी को आवेदन दिया और चालान पेश करवाने की गुहार लगाई।