27 अगस्त समय लगभग 12:00 के बाद ऊपरी इलाकों में हुई झमाझम बारिश का नतीजा अब साफ़ नज़र आ रहा है। लड़की बांध एक बार फिर छलक उठा है। डैम के ऊपर से करीब 1 फीट की चादर लगातार बह रही है। अब ज़रा सोचिए...! ये पानी यहीं नहीं रुकने वाला... सीधा मेजा बांध तक जा रहा है। यानी आने वाले दिनों में मेजा बांध का जल स्तर भी ऊपर चढ़ने की पूरी उम्मीद है