शहर के बाजार टांड़ में शनिवार को खरीदारी करने पहुंची एक महिला के थैले से आठ हजार एक सौ रुपये चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने इस घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि वह जितिया पर्व की तैयारी को लेकर गांव की अन्य महिलाओं के साथ बाजार आई थी सब्जी खरीदने के क्रम में पर्स से पैसे की चोरी कर ली गई।