आदिवासी बहुल डुमरिया प्रखण्ड के एक गांव में काफी दिनों से बंद पड़े चापानल से मंगल वार सुबह 05 बजे से ही अपने आप लागातार पानी गिर रहा है,जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और आसपास के गांवों ग्रमीणों के बीच कोतोहूल का विषय बना हुआ है। मामला डुमरिया प्रखण्ड के कोलाबारिया गांव के सादोमडेरा स्कूल के पास की है.