जलडेगा प्रखंड के ओडगा बाजारटांड़ स्थित शिव मंदिर परिसर के श्री दुर्गा पंडाल से सोमवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गई तथा मां के जयघोष के साथ देव नदी से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल लेकर विभिन्न मार्गों से होते हुए बेल वृक्ष के नीचे बेलवरण पुजन कर मां दुर्गा का आव्हान किया गया।