गुरुवार दोपहर 3 बजे करीब मनासा उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम रायसिंगपुरा,खेडी एवं खेमपुरा के किसानों ने मनासा विधायक कार्यालय पर पहुंच मुख्यमंत्री एवं शासन-प्रशासन को आवेदन प्रस्तुत कर सोयाबीन फसल में पिला मोजक वायरस लगने से हुई भारी क्षति पर मुआवजा एकिसानों ने प्रशासन से शीघ्र मौके पर जाकर खेतों का मुआयना करवाने एवं उचित मुआवजा वं बीमा राशि दिलवाने की मांग की है।