इगलास कोतवाली के अलीगढ़ रोड गंग नहर के समीप तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने की भिडंत में युवक हुआ गंभीर रूप से घायल वही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा घायल युवक को उपचार के लिए इगलास सीएससी भिजवाया गया बाइक सवार युवक प्रिंस पुत्र दिनेश गगनदीप पुत्र चरन प्रसाद निवासी नगला भूड़ा पानीगांव मथुरा के निवासी हैं वह अलीगढ़ मामा के यहां गांव लौट रहे थे