मेरापुर के गांव रमापुर दबीर के ग्रामीणों ने तहसील कायमगंज पहुंचकर तहसीलदार विक्रम सिंह को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव की नवीन परती में पट्टे पर दी गई जमीन पर दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को पट्टा किया गया था पीड़ितों का आरोप है।कि यहीं पर अंबेडकर की भी जगह हैं।