सिंगरौली की जयंत पुलिस ने अवैध डीजल तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से 200 लीटर डीजल बरामद किया है। बरामद डीजल की कीमत लगभग 45,000 रुपए है। सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई की जानकारी दी। जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार को सूचना मिली थी। एक स्कॉर्पियो (UP 64 P 2551) दुद्धीचूआ कोल माइंस से चर्च बस्ती जयंत की ओर जा रही थी। पुलिस ने सेलों