बहराइच के वजीरबाग मोहल्ले में रिफाइंड और तेल के थोक व्यापारी सतीश माहेश्वरी के प्रतिष्ठान से चोरी हुई थी। चोरों ने गल्ले का ताला तोड़कर 3 लाख 95 हजार रुपये की नगदी चुरा ली थी। नगर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को इस मामले का खुलासा किया। पुलिस ने व्यापारी के ड्राइवर और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से चोरी की पूरी रकम बरामद कर ली गई है।