रविवार सुबह 11 बजे मुंबई -आगरा रोड पर इंदौर से मनावर जा रहे खाली ट्राले का पिछला टायर फटने से अचानक आग लग गई। घटना में ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्राला साइड में खड़ा कर अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया। पेट्रोल पंप पर मौजूद सिलेंडर की मदद से भी आग बुझाई गई। सूचना पर धरमपुरी फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। यदि आग डीजल टैंक तक पहुंचती तो विस्फोट हो सकता था।