आगर शहर में मंगलवार शाम करीब 5 बजे मौसम ने अचानक करवट बदली और झमाझम बारिश हुई। लगभग एक घंटे तक हुई तेज बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली।बारिश के चलते शहर की गलियों और मुख्य मार्गों पर पानी भर गया, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। तेज बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे, क्योंकि फसलों के लिए यह पानी बेहद लाभकारी साबित हो रहा है।