शहर के गांधी मूर्ति तिराहें पर विशाल भजन संध्या में भजन गायक शशांक त्रिवेदी निवासी झाबुआ और भजन गायक कुलदीप धनगर निवासी निसरपुर विशिष्ट अतिथि लालीवाव मठ के महंत हरिओम शरण दास महाराज,भजनों में विशेष 'सब तेरो रे सावरीया सेठ मेरों तो कुछ भी नहीं, श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष वासु बाथम,आदि श्री राम सेवा समिति मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।