आपको बता दे की कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत आने वाले चिल्फी-रेंगाखर रोड बारिश के मौसम में कीचड़ में तब्दील हो गया था और जगह-जगह तालाबनुमा गड्ढा बन गया था और रोड किनारे खाई जैसा रोड भासक गया था जिससे आने जाने वाले राहगीरों और बाइक सवारो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिसको पब्लिक एप ने 26 अगस्त 2025 को प्रमुखता दिखाया था