नई मंडी कोतवाली पुलिस और एसटीएफ मेरठ यूनिट को बड़ी सफलता मिली। सिसौना रोड पर पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में रवि दौराला गोली लगने से घायल हो गया। हालांकि उसका दूसरा साथी अंधेरे और गन्ने के खेतों का सहारा लेकर फरार होने में कामयाब रहा। रवि दौराला कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर है।