राघोगढ़ के धरनावदा गांव में हाल ही में कुएं में गिरे गाय के बछड़े को बचाने में पांच युवकों की मौत हो गई। 28 जून को राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह मृतको के निवास पहुंचे श्रद्धांजलि दी। दुखी परिवार जनों को हौसला दिया। कहा, यह घटना केवल गांव की नही हम सब की सामूहिक पीड़ा है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को चरणों में स्थान दें। सरकार से सहायता राशि और नौकरी की मांग की।