क्षेत्र के गांव रठेह में बुधवार कों दोपहर 1 बजे एक दर्जन से ज्यादा आक्रोषित महिलाएं व परुषों ने दलदल युक्त रास्ता को लेकर प्रधान सर्वेश यादव व सचिव पंकज यादव के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया है।ग्रामीण सौरभ ठाकुर ने बताया कि इस दल दल युक्त मार्ग से अगर कोई भी निकलकर जाता है तो वह सलामत अपने स्थान तक नही पहुँच पता है। अक्सर इसमें गिरकर लोग चोटिल हो जाते.......