बिस्फी थानांतर्गत आपसी रंजिश में एक व्यक्ति को चाकू से मार कर हत्या करने वाले अपराधकर्मी को 30 मिनट के अंदर किया गया गिरफ्तार। बिस्फी थाना के चौहट्टा गांव में एक व्यक्ति द्वारा आपसी रंजिश में मोहम्मद महफूज पिता–नूरहसन, उम्र–30 वर्ष को जांघ में चाकू मार दिया। अत्यधिक रक्त स्त्राव होने के कारण ईलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई है।