साइबर अपराधियों ने एक बार फिर अपनी करतूत दिखाई है। रेलवे में कार्यरत सुजीत कुमार के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 95,420 रुपये निकाल लिए गए। घटना 8 सितंबर रविवार सुबह 5 बजे की है, जब सुजीत ड्यूटी पर थे। उनके मोबाइल पर लगातार डेबिट ट्रांजेक्शन के मैसेज आने लगे।सुजीत का एकाउंट बैंक ऑफ इंडिया कछौना पतसेनी में है।