रविवार शाम 8:00 बजे वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के सर्किल धरमपुर के ग्राम सिंघरा में 02 हाथी निकल कर विचरण करते हुए सिंघरा करंजवार के जंगल में प्रवेश कर विचरण कर रहे हैं जिसका निगरानी हाथी मित्र दल के द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान लोगों से वन विभाग द्वारा हाथियों से दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है