पुलिस को दी शिकायत में ओमबीर पुत्र हवासिंह ने बताया वह आदलपुर का रहने वाला है। बीते 1 मार्च को लगभग चार बजे वह व मेरी माता कृष्णा हमारे गांवों के खेतों से पशुओं का चारा ला रहे थे। उनको पीछे से एक बाइक चालक ने टक्कर मार दो। जिससे वो घायल हो गई। नागरिक अस्पताल से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया। आज पुलिस ने मोटर साइकिल चालक पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की।