डूंगरपुर जिले में लगातार बारिश के बाद भी खाली पड़ी गैपसागर झील को भरने के लिए कलेक्टर ने अनूठी पहल की है। शहर में पेयजल प्रमुख स्त्रोत डिमिया बांध से ओवरफ्लो होने वाले रो-वॉटर से डूंगरपुर की हृदयस्थली गैपसागर झील को भरा जाएगा। इससे बारिश के बाद भी खाली गैपसागर झील भरेगी।