भानपुरा तहसील की ग्राम पंचायत संधारा में महिला मंडल के तत्वावधान में चुनरी यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यात्रा ग्राम संधारा स्थित दुधाखेड़ी माताजी मंदिर से प्रारंभ होकर लेदी चौराहा व भानपुरा नगर से होती हुई दुधाखेड़ी माताजी मंदिर, में माता को चुनरी अर्पित कर सम्पन्न हुई। इस धार्मिक यात्रा में लगभग डेढ़ सौ महिलाओं तथा पचास के लगभग पुरुष ने भाग लिया।