पलारी अंतर्गत 9 पंचायतों को एसडीएम द्वारा नोटिस जारी कर तीन दिवस के अंदर व्यक्तिगत रूप से मरम्मत कराने के निर्देश दिये गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत पलारी अंतर्गत 9 ग्राम पंचायत जारा, रेंगाडीह, सैहा, चुचरूंगपुर, गाड़ाभाटा, टीपावन, ओड़ान, सलौनी एवं दतान पंचायत के सरपंच को नोटिस जारी किया गया है।