अजीज सरपंच जलालपुर फिरोजपुर की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक हुई। जिसमे बूचड़खानों को बंद कराने का प्रस्ताव सर्व सम्मिति से पास किया गया और बूचड़खानो से फेल रही गंदगी और गंदे पानी और फेल रही बदबू से कैसे छुटकारा पाया जाए जैसे अहम मुद्दो पर बात हुई।