समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट और लूटपाट मामले में फरार चल रहे आरोपी विमल कुमार को आमदीपुर धमौन से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पटोरी थाना क्षेत्र के आमदीपुर धमौन का ही निवासी है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया। यह कार्रवाई दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे की गई।