छिबरामऊ के तालीग्राम थाना क्षेत्र के भीकमपुर सनी में तालीग्राम थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने लोगों से मुलाकात करते हुए की अपील चोरों और ड्रोन की अफवाह पर लोग ना घबरा अगर ऐसी कोई संदेश लोग दिखाई दे तो पुलिस को दे सूचना।शुक्रवार की दोपहर 2:30 बजे भीकमपुर सनी में गांव वालों से मुलाकात के साथ उन्होंने कहा संदिग्ध लोग दिखाई दे तो पुलिस को दे सूचना।