बुरहानपुर में गणेशोत्सव का समापन होने पर शनिवार को शहर में छोटा गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन का दौर शुरू हो गया। सुबह से ही ताप्ती नदी के राजघाट और सतियारा घाट पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन किया। जिला प्रशासन द्वारा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए हर घाट पर नव सहित कर्मचारियों की भी व्यवस्था की गई। घाट पर सुरक्षा के लिए बल तैनात रहा।