गुना से फतेहगढ़ की ओर जा रही एक बस धरनावदा थाना अंतर्गत झागर के पास भौंरा नदी पुल पर अचानक पानी के बहाव में फँस गई और जिसका एक पहिया भी पुल से नीचे उतर गया । घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही झागर चौकी प्रभारी सउनि राजीव गौर अपने पुलिस फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुँचे और बिना विलंब किए रेस्क्यू अभियान चलाकर बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल l