जवाली विधायक एवं कृषि प्रोफेसर चंद्र कुमार ने गुरुवार को विधानसभा जवाली क़ी आपदा प्रभाबित नियागल, सोलदा सहित अन्य नजदीकी पंचायतों का दौरा करते हुए नुक्सान का जायजा लेते हुए मदद का भरोसा दिया. इस बारे शाम चार बजे फोन पर जानकारी देते हुए आपदा प्रभाबित लोगों ने बताया उनकी पंचायतों में भबनो का करीब सबा करोड़ रु नुक्सान होने का अनुमान है.