बाहरी जिले के राज पार्क थाने में कल रात शनिवार 10:00 बजे सीबीआई की रेड हुई जिसमें राज पार्क थाने में तैनात एएसआई दीपक झा को सीबीआई की टीम ने रंगे हाथ 3000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है शिकायतकर्ता से एएसआई ने पैसों की मांग की जिसको लेकर शिकायत सीबीआई में की गई सीबीआई की टीम ने कार्रवाई करते हुए asi दीपक झा को गिरफ्तार कर लिया