घाघरा प्रखंड अंतर्गत सही जाना गांव का रहने वाला है छात्र अंबेडकर नगर गुमला वार्ड नंबर 4 में सुदामा राम के मकान में किराए में रहकर गुमला में पढ़ाई कर रहा है।किसी कारणवश 6 सितंबर को अपना गांव गया था जब गांव से लौटा तो देखा कि इसके किराए घर में चोरी हुआ है।सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है।चोरी हुए सामान में समरसेबल,टीवी,गैस से भरा हुआ सिलेंडर साथ नगद भी उड़ा ले गए।