रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत लेंगुरा पंचायत के माधोरामपुर गांव में देर रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने घर से 41 हजार रुपये नगद, सोने-चांदी के जेवर, पीतल के बर्तन और कपड़े समेत कई कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है। जानकारी शनिवार को 10 बजे प्राप्त।