तहसील भिकियासैण अंतर्गत मानिला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया।जिसमें बबीता बसनाल को मानिला नगर मंत्री का दायित्व मिला है।शुक्रवार 5:30 बजे के आसपास मिली जानकारी के अनुसार घोषित नगर कार्यकारणी के तहत बबिता बसनाल नगर मंत्री,उषा नगर सह मंत्री, संतोषी भट्ट नगर संयोजक व मेघना सह संयोजक,एसएफएस,पंकज संयोजक का दायित्व सौंपा गया है।