मल्हारगढ़ के भैंसाखेड़ा स्थित काका गाडगिल सागर डेम में आया पर्याप्त पानी,लगातार आवक के चलते चार गेट खोले गए। मल्हारगढ़ क्षेत्र में बीती रात जोरदार बारिश हुई है।रविवार की रात्रि में तेज व मध्यम रफ्तार में बारिश होती रही।सोमवार सुबह तक बारिश का दौर जारी था ।मल्हारगढ़ के भैंसाखेड़ा स्थित काका गाडगिल डेम में लगातार आवक के चलते सुबह करीब 4 बज